मतदाता जागरूकता लिखा संदेश एयर बैलून हवा में छोड़कर दिलाई शपथ
कानपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। जनपद में आने वाली 20 फरवरी को प्रत्येक व्यक्ति घरों से निकले, जिम्मेदार नागरिक बने और अपने साथ पड़ोसी को भी मतदान करने के लिए केंद्रों तक लेकर जाएं। लोकतंत्र के महापर्व में शपथ लेते हुए यह संकल्प लें कि 20 फरवरी को मतदान जरूर करना है। यह बातें शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता एयर बैलून को हवा में छोड़ते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने जनपदवासियों से कही।
शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मोतीझील कारगिल पार्क में मतदाता जागरूकता एयर बैलून को छोड़ने को लेकर कार्यक्रम का आयेाजन किया गया था। इस दौरान 209 बिल्हौर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक राजेश सिंह राणा जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा आज मोतीझील कारगिल पार्क में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता एयर बैलून को 20 फरवरी तक के लिए हवा में छोड़ा गया। इस अवसर पर प्रेक्षक 209 बिल्हौर विधान सभा सामान्य प्रेक्षक राजेश सिंह राणा ने उपस्थित लोगों को मतदान कराने की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर किया। कार्यक्रम में उपायुक्त जीएसटी सुरेंद्र सिंह, सिविल डिफेंस चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा समेत विभिन्न संगठनों के लोग तथा सिविल डिफेंस के वार्डन उपस्थित रहें।