मणिपुर: एनपीपी अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र
इंफाल, 24 जनवरी (हि.स.)। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कंखल संगमा, मणिपुर के उप मुख्यमंत्री युमनम जयकुमार सिंह, पार्टी के दो प्रदेश अध्यक्षों मणिपुर केएल जयकुमार सिंह और अरुणाचल प्रदेश के मुत्सू मीठी ने संयुक्त रूप से मणिपुर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअल तरीके से चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। एनपीपी ने इसे ‘एक्शन डाक्यूमेंट-2022’ कहा है ।
मेघालय के मुख्यमंत्री और पार्टी के अखिल भारतीय अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने एक ट्वीट में कहा कि देश के पांच राज्यों के विधानसभाओं के साथ-साथ पूर्वोत्तर के छोटे राज्य मणिपुर में भी चुनाव होंगे। घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मणिपुर में दो चरणों में क्रमश: 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।