भीलवाड़ा में 35वीं फेडरेशन कप वालीबाल चैंपियनशिप बुधवार से
भीलवाड़ा, 08 मार्च (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले में खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। भीलवाड़ा में 35वीं फेडरेशन कप वालीबाल चैंपियनशिप का नौ से पंद्रह मार्च तक का आयोजन हो रहा है। इसकी तैयारी जोरशोर चल रही है। प्रतियोगिता में आठ पुरुष व पांच महिला टीमों के भाग लेगी।
पुरुष वर्ग में हरियाणा, इण्डियन रेलवे, सर्विसेज, तमिलनाडु, पंजाब,केरल, कर्नाटक, राजस्थान टीमें भाग ले रही है। महिला वर्ग में केरल, इण्डियन रेलवे, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान टीमें भाग ले रही है। फेडरेशन कप में देश के 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें अर्जुन अवार्डी भी शामिल होंगे। फेडरेशन कप वालीबाल आयोजन समिति के अध्यक्ष व चेयरमैन नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि यह आयोजन भीलवाड़ा शहर में पहली बार होने जा रहा है। पुरुष वर्ग की श्रेष्ठ आठ टीमें और महिला वर्ग की श्रेष्ठ पांच टीमें भाग ले रही है। भारतीय वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष, सिलेक्शन टीम, द्रोणाचार्य, अर्जुन अवार्डी आएंगे। नगर परिषद भी लगातार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न खेल संघों के साथ भी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। राजस्थान वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष शिवराम खटीक जीपी ने बताया कि देश के जाने-माने पुरुष व महिला खिलाड़ी 50 से 60 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे।
फेडरेशन कप वालीबाल चैम्पियनशिप में मुख्य संरक्षक जिला कलेक्टर आशीष मोदी, संरक्षक जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, चेयरमैन नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, संयोजक चेनसुख समदानी, लक्ष्मीलाल सोनी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर, नगर परिषद उपसभापति रामलाल योगी, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र खोईवाल, कानूनी सलाहकार हेमेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी सुखपाल जाट, नरेंद्र वर्मा, नवीन जोशी, सुनील जोशी सहित पूरी कमेटी लगी हुई है। यहां वालीबाल का फेडरेशन कप में अंतरराष्ट्रीय वालीबाल महिला प्लेयर्स निर्मला, सुखवीर कौर, शालिनी, देविका, रुखसाना, मिनिमल अब्राहम, जैनसी जानसन, स्टेंसी, अनुश्री गोष, अश्विनी, अनन्या दास, सरोज, जीनी के एस, आधीरा, सोरया, अल्बिन थॉमस, मेरी अनीना जे, माया थामस, अंजलि बाबू, श्रुति एम, अनुश्री केपी, सरन्या एनएस, सेतू लक्ष्मी, अस्वथी रवीन्द्रन भीलवाड़ा आएंगी।
देश में वालीबाल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता फेडरेशन कप मानी जाती है। इसी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चयन किया जाता है। इसके लिए भारतीय टीम के कोच श्रीधरन, प्रीतम सिंह, अशोक छक्कड़, हेमा कुलकरी भी इस प्रतियोगिता में आएंगे और भारतीय टीम का चयन करेंगे। हिमाचल टीम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आयुषी भण्डारी ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए। हिमाचल प्रदेश की टीम जीते और ज्यादा ज्यादा हमारे खिलाड़ी भारतीय टीम में सिलेक्शन हो गए।
सर्विसेज टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सकलेन ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उड़ीसा में हुए टूर्नामेंट में भी हमारी टीम ने गोल्ड जीता था। इस बार भीलवाड़ा में हो रहा है। फेडरेशन कप में भी कोशिश रहेगी कि हमारी टीम गोल्ड जीते। हमारे कोच राजेश सर का विशेष सहयोग रहता है। कर्नाटक टीम के कोच हनी ने बताया कि हमारी टीम में तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है। हमारी टीम की यही कोशिश रहेगी कि बड़ी टीम को फाइट देकर विजेता बने।