भारतीय रेलवे का आयुष्‍मान भारत योजना के साथ हुआ करार, मिलेगी ये सुविधा

0

नई दिल्ली  (हि.स.)। बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब रेलवे के हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत स्कीम के तहत इलाज हो सकेगा। आयुष्मान भारत हेल्‍थ स्कीम को चलाने वाली एजेंसी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर यह जानकाै। इसके अलावा नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और उत्तरी दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हॉस्पिटल में भी इस स्‍कीम के तहत इलाज हो सकेगा।
इसके दायरे में आएंगे 50 करोड़ लोग
रेल मंत्रालय ने इस बारे में एनएचए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार ने सितंबर, 2018 में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च की थी। इसको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते हैं। इसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोग दायरे में शामिल हैं।
रेलवे के सभी 16 जोन में मिलेगा लाभ
रेलवे के सभी 16 जोन में स्थित हॉस्पिटलों में आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। योजना के सीईओ इंदु भूषण ने कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि रेलवे, एनडीएमसी और उत्तरी दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से करार लंबे समय तक देश के गरीबों को आयुष्मान भारत स्कीम के तहत अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दिलाएगा’। आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक कई लोगों को इलाज हो चुका है।
करीब 9.2 लाख लोग करवा चुके हैं इलाज
इसके लिए पात्र लोगों को चरणों में विशेष ई-कार्ड दिए जा रहे हैं। अब तक करीब 83 लाख करोड़ ई-कार्ड जारी हो चुके हैं। इस स्कीम को लॉन्च किए हुए चार महीने हो चुके हैं। अब तक करीब 9.2 लाख लोग आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त में इलाज करवा चुके हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *