भारतीय रेल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक को प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

0

कोडरमा, 07 मार्च (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा कोडरमा जिलाध्यक्ष महेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारतीय रेल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनुपम शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने कोडरमा स्टेशन से तीन किलोमीटर पर स्थित लाराबाद एवं मोरियावां के मध्य पोल संख्या 390/25 से लेकर 390/26 तक पास एक अंडर ओवर ब्रिज की मांग की। साथ ही जहां रेलवे के द्वारा चहारदीवारी बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन होने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि रेलवे पटरी के एक तरफ मंदिर है तो दूसरे तरफ़ मुक्तिधाम है।
इसके अलावा किसानों के द्वारा खेती बारी भी अवस्थित है, जिससे आने जाने में तथा चारदीवारी बाउंड्रीवाल के निमार्ण से रोज़ दिनचर्या का कार्य करने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी स्थल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से रू-ब-रू होकर लोगों को आश्वस्त किया था। कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक हाजीपुर को एक ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि के द्वारा सौंपा गया है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र वर्मा, ईश्वर देव वर्णवाल, भाजपा झुमरी तिलैया नगर अध्यक्ष किशोर पण्डित, विनय शांडिल्य सहित अन्य शामिल थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *