भारतीय मूल के हिन्दुजा बंधु तीसरी बार बने ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति बने

0

नई दिल्ली/लंदन, 12 मई (हि.स.)। हिंदियों में बू रहेगी, जब तलक ईमान की,तख्त-ए-लंदन पर चलेगी, तेग हिन्दुस्तान की। यह शब्द अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की है जो अब चरितार्थ हो रही है।
भारतीय मूल के ब्रिटीश उद्योगपति हिंदुजा बंधु तीसरी बार ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। संडे टाइम्स रीच लिस्ट के मुताबिक 2018-19 में उनकी संपत्ति में 1.356 अरब पाउंड (12,269 करोड़ रुपये) की वृद्धि हुई, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 22 अरब पाउंड (तकरीबन 2 लाख करोड़ रुपये) हो गई। इससे पहले 2014 और 2017 में भी दोनों भाई ब्रिटन के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित हुए थे।
हिंदुजा ग्रुप का गठन 1914 में मुम्बई में हुआ था। इस समूह का कारोबार रक्षा, बैंकिंग, वाहन तथा बिजली क्षेत्रों में फैला है।चार भाईओं में से श्रीचंद हिंदुजा (83 वर्ष) और गोपीचंद हिंदुजा (79 वर्ष) 1979 में लंदन जाकर बस गए और वहां से करोबार संभाल रहे हैं। उनके तीसरे भाई प्रकाश हिंदुजा जिनेवा, स्विट्जरलैंड में समूह के फाइनेंस मैनेज करते हैं और चौथे भाई अशोक हिंदुजा भारत में कारोबार संभालते हैं।
स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल को इस साल सूची में 11वां स्थान मिला है। उनकी कुल संपत्ति 10.669 अरब पौंड (96.8 हजार करोड़ रुपये) है। जो गत वर्ष के 3.998 अरब पौंड (36.2 हजार करोड़ रुपये) कम है। इस लिस्ट में ब्रिटेन के 1000 सबसे अमीर लोगों को शामिल किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *