भारत-नेपाल सीमा के पास ईदगाह को पुरी तरह से ध्वस्त कर दिया है: जिलाध्यक्ष हैदर
बेतिया,24 जनवरी (हि.स)। पश्चिमी चंपारण जिला स्थित भारत-नेपाल सीमा के पास ,मैनाटाड़ प्रखंड के इनरवा बाजार में अवस्थित 50 वर्ष पुरानी ईदगाह को प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण के लिए चिन्हित मापदंड से अधिक क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
इस बाबत इनरवा बाजार ईदगाह कमिटी के लिखित आवेदन के आलोक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मिन्नत रहमानी के निर्देशानुसार पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर ने एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ घटना स्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया।
निरिक्षण के उपरांत और ईदगाह कमिटी के सदर व सेक्रेटरी एवं स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद हैदर ने बताया कि प्रशासन की ज्यादती और लापरवाही से यह घटना हुई है और निर्धारित मापदंड से अधिक जानकर प्रशासन ने ईदगाह को पुरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। इस पर जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर ने बताया कि प्रशासन द्वारा किया गया यह कृत्य बहुत ही निंदनीय है।
जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर ने घटना की कड़ी निन्दा की है और जिला प्रशासन से मांग किया है कि प्रशासन जल्द से जल्द निर्धारित मापदंड से अधिक क्षतिग्रस्त हुए ईदगाह का पुनर्निर्माण कराया जाए और प्रशासन द्वारा जिन 20 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है उसे अविलंब वापस लिया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर, जिला उपाध्यक्ष सह सिकटा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी खुर्शीद आलम, जिला सचिव साजिद अली, प्रदेश महासचिव आजाद हुसैन, सचिव ईरशाद अहमद, प्रतिनिधिमंडल सदस्य सहित बहुत से स्थानीय लोग उपस्थित रहे।