भारत-चीन की सेना ने सीमा पर शान्ति की प्रतिबद्धता दोहराई
तवांग (अरुणाचल), 01 जनवरी (हि.स.)। बर्फ से ढंके पहाड़ों पर समुद्र तल से 15 हजार फीट ऊपर और बुम ला के जीरो डिग्री तापमान पर एक अनोखे उत्सव में भारतीय और चीनी सैनिकों ने मंगलवार को मिलकर नए साल का जश्न मनाया। इस मौके पर दोनों देश की सेनाओं ने आकर्षक मार्चपास्ट भी किया। दोनों देशों के सैन्य बलों ने समझौतों के अनुसार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
उत्सव का आयोजन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बुम ला के चीनी क्षेत्र में किया गया था। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर्नल प्रसेनजित करांड तथा पीएलए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर्नल हू तांग शेंग ने किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी के साथ बधाईयां दी। बुम ला का इलाका तवांग से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह संवेदनशील सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय और चीनी सैनिकों के लिए पांच बीपीएम स्थानों में से एक है। पिछले 28 वर्षों में बीपीएम तंत्र स्थानीय मुद्दों के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में विकसित हुआ है। इस क्षेत्र में शांति को स्थापित करने के लिए आपसी विश्वास को बढ़ावा देता है।