भाजपा से टिकट मिलते ही नीलकंठ तिवारी ने कालभैरव और काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी

0

—शहर दक्षिणी से सात बार विधायक रहे पार्टी के दिग्गज नेता ‘दादा’ से लिया आशीर्वाद

—क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क जारी

वाराणसी, 07 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शहर दक्षिणी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने डॉ नीलकंठ तिवारी पर दूसरी बार दांव लगाया है। दूसरी बार विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद सोमवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री और क्षेत्र के सिटिंग विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाबा कालभैरव और काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की।

मंदिर से निकलने के बाद नीलकंठ तिवारी ने पार्टी के दिग्गज नेता और इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ के घर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया। ‘दादा’ ने डा नीलकंठ तिवारी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई दी। इसके पहले कार्यकर्ता सुबह ही डॉ तिवारी के आवास पर टिकट मिलने पर बधाई देने पहुंचे।
बताते चले, तीन दशक से इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का झंडा लहरा रहा है। विधानसभा क्षेत्र की भाजपा के अभेद सियासी दुर्ग के रूप में पहचान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शहर दक्षिणी में विकास की नई इबारत लिखी गई है। श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य स्वरूप, बेनिया और टाउनहाल अंडर ग्राउंड पार्किग, तांगा स्टैंड पार्किंग,स्मार्ट सिटी परियोजना,कज्जाकपुरा ओवरब्रिज,सड़क निर्माण आदि विकास कार्य ने सियासी जीत के लिए जमीन तैयार कर दिया है।

क्षेत्र के सिटिंग विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र की मूल समस्या बिजली,पेयजल,सीवर की समस्या का समाधान, शाही नाले की सफाई का कार्य कराने का दावा किया है। डॉ नीलकंठ तिवारी जीत को बरकरार रखने के लिए चुनाव के पहले से ही सक्रियता बनाये हुए है।

इस विधानसभा क्षेत्र में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, बाबा काल भैरव मंदिर और गंगा घाट आते है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के छात्रनेता,अधिवक्ता पृष्ठभूमि के डॉ नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी के पूर्व सांसद और कांग्रेस सपा गठबंधन के दिग्गज डॉ राजेश मिश्र को 17 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था । इस विधानसभा क्षेत्र में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन तक कुल मतदाताओं की संख्या 316328 है। इसमें पुरुष मतदाता 174184, महिला मतदाता 142113 है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *