भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाया वृद्धा पेंशन का मामला
पटना, 04 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा के पंचम सत्र शून्यकाल प्रश्नोत्तर के दौरान दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने कई वर्षों से विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन जो 400 तक दिया जाता है उसे बढ़ाने की मांग की।
भाजपा विधायक ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि इतनी कम राशि (400 रुपये प्रति माह) से वह अपना जीवन यापन भी ठीक ढंग से नहीं कर पाते हैं। विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन की राशि बढ़ाई जाय। उन्होंने अपने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोयईला स्थान पंचायत के बगडीहा मुख्य सड़क से कमला नदी तक बांध का मिट्टीकरण करवाने के लिए सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया।
डॉ मोहन झा ने कहा कि केवटी विधानसभा क्षेत्र के मझिगामा पंचायत अंतर्गत ग्राम-क्यामचक भगवती स्थान से लेकर भोजपट्टी टोल होते हुए वेदा हरिजन टोल तक सड़क जर्जर होने के कारण आम जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का नित्य सामना करना पड़ता है। इस सड़क के निर्माण के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर डॉ झा ने कहा कि केवटी विधानसभा के विकास के लिए हम हमेशा तत्पर हैं।जिस तरह से केवटी की जनता ने मुझे अपना माना है और सेवा करने का मौका दिया है इस मौका को हर वक्त केवटी के विकास में लगाऊंगा।