ब्रिटिश गृह सचिव ने दी माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी
नई दिल्ली (हि.स.)। किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या के प्रत्यर्पण को ब्रिटिश गृह सचिव ने स्वीकृति दे दी है। सचिव ने इस आदेश पर हस्ताक्षर पिछले तीन फरवरी को किया था। यह जानकारी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी है।
प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि सचिव ने सभी तथ्यों पर विचार करते हुए माल्या के प्रत्यर्पण के कागजात पर हस्ताक्षर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश गृह सचिव साजिद जाविद ने अंत में माल्या के कागजात पर हस्ताक्षर कर दिया। कई दिनों से माल्या के प्रत्यर्पण का मामला लंबित था। माल्या 2016 के दौरान देश से ब्रिटेन भाग गया था। माल्या पर लगे आरोप के मुताबिक उसने देश के बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर उसे वापस नहीं किया और देश से भाग गया।