बेगूसराय जेल में बंद दो कैदी की इलाज के दौरान मौत

0

बेगूसराय, 24 मार्च (हि.स.)। बेगूसराय मंडल कारा में बंद दो कैदी की बुधवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में जेल प्रशासन ने जहां बीमारी के कारण इलाज के दौरान मौत की बात कही है। वहीं, दोनों मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

जेल प्रशासन के अनुसार चेरिया बरियापुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर निवासी हरे कृष्ण सिंह का पुत्र राजेश सिंह हत्या के मामले में करीब ढ़ाई साल से बेगूसराय मंडल कारा में बंद था। एक महीने से उसे लगातार बुखार की शिकायत आ रही थी, जिसके बाद मंडल कारा के अस्पताल में इलाज कराया गया लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद तीन दिन पहले इलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले जाया गया। वहां जांच के बाद बेगूसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मृतक रामप्रवेश सिंह तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर पुवारी टोला निवासी राम पदारथ सिंह का पुत्र है। राम प्रवेश सिंह दिसंबर से शराब कारोबार के मामले में बेगूसराय मंडल कारा में बंद था। जहां तीन दिन पूर्व ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उसे कारा प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे बाहर इलाज कराने की सलाह दी, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *