बेगूसराय के ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने वाले कुख्यात गैंग का पर्दाफाश

0

बेगूसराय, 01 मार्च (हि.स.)। बेगूसराय पुलिस ने जिला मुख्यालय के ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में चार अपराधियों को चोरी किए गए आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी।गिरफ्तार चारों अपराधी के साथ इस मामले में एक नाबालिग से भी पूछताछ की जा रही है।

एसपी ने बताया कि बदमाशों ने जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र में 11 फरवरी को पीके ज्वेलर्स तथा 27 फरवरी को वैष्णवी ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विभिन्न तरीके से अनुसंधान के बाद नगर थानाध्यक्ष रामनिवास, पुलिस पदाधिकारी वरुण कुमार, ज्योति कुमार, जियाउद्दीन खान, ललन प्रसाद, टाइगर मोबाइल एवं थाना रिजर्व गार्ड द्वारा 28 फरवरी की रात में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी जिला मुख्यालय के अशोक नगर पोखरिया निवासी ज्योतिष कुमार सूरज ठाकुर, मुरारी पासवान, संजीव कुमार उर्फ छोटका हैं। इन लोगों से पूछताछ के आधार पर 19 प्रकार का विभिन्न आभूषण एवं समान, 20 हजार रुपये नगद एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि बरामद किया गया 20 हजार रुपया पीके ज्वेलर्स से चोरी गया सामान बेचकर रखा गया था। जबकि, वैष्णवी ज्वेलर्स में प्लंबर का काम करने गए एक चोर ने रेकी करने के बाद चोरी की योजना बनाई तथा अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। इन लोगों द्वारा चोरी के अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच करने के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी जांच पड़ताल किया जा रहा है। चोरी का सामान खरीदने एवं बेचने वालों की पहचान की जा रही है। चोरी का सामान खरीदने-बेचने वाले कुछ ज्वेलर्स को चिन्हित किया गया है, ज्वैलरी संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत कर इनका बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

गिरफ्तार चारों अपराधियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल पर स्पीडी ट्रायल कराते हुए आजीवन कारावास और उससे भी बड़ी सजा दिलाई जाएगी। एसपी ने बताया कि सभी ज्वेलरी दुकानदार सीसीटीवी जरूर लगाएं, किसी भी तरह का काम करने के लिए आने वालों की जांच पड़ताल करें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *