बुराड़ी विधानसभा की 11 अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य शुरु
नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुराड़ी विधानसभा की 11 अनाधिकृत कॉलोनियों में अलग अलग विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने इन कॉलोनियो में नलियों और सड़को के निर्माण के लिए 98.32 करोड़ रुपए की मंजूरी दी।
सिसोदिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि आजादी और गणतंत्र के लागू होने के 70 साल बाद भी देश की राजधानी में ऐसी कालोनियां हैं जहां सड़कें और नालियां नही है। पिछली सरकारों ने बुराड़ी की अनाधिकृत कॉलोनियों में केवल कागजों मे सड़के बनवायी लेकिन आप सरकार ने पिछले चार साल में चार हजार गलियों में सड़कें बनवाई है।
इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव झा कहा कि बुराड़ी की 18 कॅलोनियों में विकास का काम शुरू हो गया है। वर्षों से सीवर का इंतजार कर रहे बुराड़ी में सीवर का टेंडर भी हो गया है। उन्होंने कहा कि 18 कालोनियो में लगभग एक हजार गलियों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन सीवर पूरे विधानसभा में बिछाया जाएगा।