बीएसई स्टार एमएफ पर 34.45 लाख सौदे पूरे

0

मुंबई, 01 फरवरी (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) स्टार म्यूचुअल फंड ने एक नया कीर्तिमान रचा है। जनवरी 2019 में स्टार एमएफ सेगमेंट पर 20,000 से अधिक वितरकों के साथ 34.45 लाख सौदे किए गए हैं।
भारत के सबसे बड़े म्यूचुअल विक्रेता प्लेटफॉर्म बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड ने जनवरी 2019 में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। इस प्लेटफॉर्म पर जनवरी 2019 में 34.45 लाख सौदे किए गए हैं। दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 32.84 लाख थी। इस नई उपलब्धि के उपलक्ष्य में बीएसई के मैनेजिंग निदेशक व सीईओ आशीष चौहान का कहना है कि बीएसई स्टार म्युच्युअल फंड भारत में म्यूचुअल फंड वितरण को दोबारा परिभाषित कर रहा है। स्टार म्यूचुअल फंड वितरण के माध्यम से भारत में इसका नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें 20,000 से अधिक पंजीकृत वितरक प्रति माह 34 लाख से अधिक लेन-देन प्रसंस्करण करते हैं। बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड ट्रेडर्स के बीच एक आदर्श माहौल बनाने में सफल रहा है। इससे अधिक से अधिक वितरकों को इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराने और निवेश करने में सक्षम बनाता है।
बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म पर 20,000 से अधिक वितरक पंजीकृत हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 31 जनवरी, 2019 तक इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से 126 लाख करोड़ रुपये के तकरीबन 2.87 करोड़ सौदे किए जा चुके हैं। बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड रिटेल बिजनेस में 35 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी है। बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड ने जनवरी 2019 में कुल 45.98 करोड़ रुपये के 1.56 लाख नये एसआईपी दर्ज करवाए हैं। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *