बिहार में पटना साहिब और पाटलिपुत्र का रण

0

नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)।आम चुनाव के आखिरी चरण में रविवार को बिहार की आठ सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर सबकी नजर है।
पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर दो बार चुनाव जीत चुके अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा इसबार यहां से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। यहां उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद से है। कायस्थ बहुल इस सीट पर दोनों ही प्रमुख उम्मीदवार कायस्थ ही हैं। हालांकि रविशंकर प्रसाद पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 2009 में यहां पर भाजपा को 57 फीसदी और 2014 में 55 फीसदी वोट मिले थे।
इस संसदीय क्षेत्र की छह विधानसभा सीटों में से पांच पर भाजपा का कब्जा। एक सीट राजद के पास है। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव का मुकाबला लालू प्रसाद यादव की पुत्री और आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती से है। यादव बहुल इस लोकसभा क्षेत्र में दोनों ही प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार यादव हैं।मीसा भारती को जिताने के लिए उनके दोनों भाइयों, तेजस्वी एवं तेजप्रताप ने पूरी ताकत झोंक दी है।
इस सीट पर अभी तक राजद की तरफ से लालू परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ता रहा है, लेकिन अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है। 2008 के परिसीमन के बाद से इस सीट पर अब तक दो चुनाव हुए, जिसमें राजद उम्मीदवार की हार हुई। 2009 में खुद लालू प्रसाद यादव अपने गुरु और जेडीयू के रंजन यादव से हार गए, तो 2014 में कभी लालू के बेहद खास रहे भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव से राजद उम्मीदवार मीसा भारती को हार का सामना करना पड़ा। इस बार फिर से भाजपा  रामकृपाल यादव पर ही भरोसा जताया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *