बिहार में अब लालटेन युग का खात्मा हो चुका है: नीतीश

0

No

नवादा,03 अप्रैल(हि.स)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मैंने 13 वर्षों के शासनकाल में गांव-गांव में बिजली पहुंचा दी है। इसलिए बिहार में अब लालटेन युग का खात्मा हो चुका है। यही वजह है कि अब लालटेन को राजनीतिक रूप से भी कोई पूछने वाला नहीं है । वे बुधवार को नवादा जिले के नारदीगंज में एनडीए प्रत्याशी कौशल यादव और चंदन कुमार के समर्थन में आयोजित एक चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा 13 वर्षों में मैंने बिहार का विकास कर देश में इतिहास रच दिया है। सात निश्चय योजना के तहत पक्की सड़कें, हर घर नल का जल सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया। इस कारण बिहार का अप्रतिम विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार देश का एक ऐसा राज्य है जहां महिलाओं को हर क्षेत्र में 35% आरक्षण दिए गए हैं ।यही वजह है कि सबसे ज्यादा महिला पुलिस बिहार में ही काम कर रही है।
महागठबंधन के राजद सहित विभिन्न दलों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह जमाना लद गया ,जब कोई लालटेन जलाना पसंद करेगा। लालटेन जलाना पिछड़ापन की निशानी है जबकि बिहार का मैंने अप्रतिम विकास किया।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने लोकसभा के प्रत्याशी चंदन कुमार को तथा मुझे मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से नवादा विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी कौशल यादव को अपना अमूल्य मत 11 अप्रैल को जरूर दें।
उन्होंने कहा कि भगवान सूर्य का संकल्प लेते हुए आप सब मतदान के दिन सुबह से ही लाइन में लगकर अपना मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 13 वर्ष पहले बिहार की क्या दुर्गति थी किसी से छुपी नहीं ।इसे मैंने विकास और सुशासन के जरिये बेहतर बनाने का काम किया। अगर इस बार भी एनडीए प्रत्याशियों की जीत हुई तो निश्चित तौर पर विकसित बिहार का सपना पूरा होगा ।
प्रत्याशी कौशल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद देकर मुझे चुनाव लड़ाया है ,उनकी कृपा से ही एनडीए की जीत होगी। सलमान रागिव ने अध्यक्षता करते हुए भारी संख्या में अल्पसंख्यकों का मत मिलने की बात कही। रामनाथ ठाकुर ने अति पिछड़ा समाज के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को वोट देने का आह्वान किया । मोहन सिंह चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दूसरे दलों को छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की । सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों ने कहा कौशल यादव के नेतृत्व में काम कर हर कीमत पर पार्टी को मजबूत बनाएंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *