बिहार के गया में कोबरा और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया

0

गया में कोबरा एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड, एक नकस्ली मारा गया
एक एके 47, कारतूस और वाकी टाकी बरामद 
गया, 18 मई( हि.स.)। बिहार के उग्रवाद प्रभावित गया जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा(माओवादी) और केंद्रीय अर्द्धसैनिक सैनिक बल कोबरा बटालियन 205 के बीच लुटुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगागढ के रुपैवा जंगल में शनिवार की अल सुबह हुई मुठभेड में एक नक्सली
अनिल राय मारा गया हैं।
सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक रेगुलर बोर की एक एके-47 एसाल्ट रायफल, करीब 50 रांउड कारतूस और एक वाकी टाकी बरामद की हैं।दोनों.ओर से सैकडो रांउड गोलीबारी की सूचना हैं।सुबह 10:30 बजे तक जंगल मे रुक-रुककर गोलीबारी हो रही थी। एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया कि सूचना थी कि नक्सली किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में एकत्रित होने वाले हैं।उन्होंने कहा कि कोबरा-205 के अधिकारी और जवानों ने नक्सलियों को धर दबोचने के लिए मोर्चेबंदी कर इंतजार कर रहे थे।
एसएसपी  मिश्रा के अनुसार जवानों ने नक्सलियों कों आत्मसमर्पण करने को कहा।नक्सलियों ने गोलीबारी कर जबाव दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार की अल सुबह हुई मुठभेड़ में घटनास्थल से इमामगंज थाना के भट्ट बिगहा निवासी अनिल राय का शव बरामद हुआ है। एसएसपी मिश्रा के अनुसार अनिल राय कुख्यात नक्सली कमांडर अरविंद भुइंया के दस्ते का सदस्य था। एसएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि जंगल और आसपास के इलाके में नक्सलियों की तलाश में गया पुलिस, एसटीएफ और अर्द्धसैनिक सैनिक बल की टुकडी संयुक्त अभियान चला रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *