बिग बी ने किया केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद का आह्वान
नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने केरल में बाढ़ से हुई तबाही पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि केरल की स्थिति बहुुत ही भयावह है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग आगे आएं और राज्य के आपदा राहत कोष में दान करें।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है कि केरल में लगातार हो रही बारिश से राज्य में स्थिति बहुत ही भयावह हो गई है। हमारे हजारों भाई बहन गहरी पीड़ा में हैं। उन्होंने आगे कहा कि केरल के लोगों के लिए आपसे, मुझसे जितना हो सकता है उतना जरूर करें।
साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किये हैं और लोगों से अपील की है कि वह उनकी सहायता करें।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान और फिल्म निर्माता प्रियदर्शन एवं अभिनेता अक्षय कुमार केरल के लोगों की मदद देने के लिए आगे आए हैं। फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने केरल के मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए चेक भी आज प्रदान किया है।
यह जानकारी प्रियदर्शन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर केरल के मुख्यमंत्री के साथ फोटो शेयर करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह मेरा और अक्षय का चेक है, जिसे मैं केरल के आपदा राहत कोष के लिए दे रहा हूं। हम सभी को केरल को फिर से सुन्दर और खूबसूरत बनाने के लिए एकजुट होना चाहिए। यह कोई राजनीति, धर्म नहीं, यह केवल मानवता के लिए है। हमें एकजुट होकर केरल को बचाना चाहिए।
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन प्रियदर्शन के ट्वीट को रीट्वीट किया है। इसके अलाव अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, करण जौहर जैसे सितारों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने प्रशंसकों से केरल के लोगों की मदद करने की लगातार अपील कर रहे हैं।
केरल में अब तक बाढ़ से 370 लोगो की मौत हो चुकी है और 36 लोग लापता हैं।