बाप्पीदा ने जो संगीत बनाया है वह एक खजाना है: प्रोसेनजीत
कोलकाता, 16 फरवरी (हि.स.)। गायक-संगीतकार बाप्पी लाहिड़ी के निधन पर बांग्ला फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
संगीतकार के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों के बारे में प्रोसेनजीत ने बुधवार को बताया कि बाप्पीदा मेरे रिश्तेदार थे। मैं जब भी मुंबई जाता था तो वह मेरा ख्याल रखते थे। बाप्पी दा ने जिस संगीत की रचना की, उन्होंने जो कुछ बनाया है, वह एक खजाना है, संगीत और सिनेमा के इतिहास में उत्कृष्ट है।
बंगाली-हिंदी फिल्मों की दुनिया के साथ-साथ देश के बाहर भी उनकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता अकल्पनीय है। प्रोसेनजीत ने कहा कि बाप्पी लहिड़ी ने हिंदी फिल्मों में अंतरराष्ट्रीय स्तर का संगीत दिया है। बाप्पीदा बहुत जल्दी चले गए। अभी भी विश्वास नहीं करना चाहता। बाप्पीदा जहा भी होंगे ठीक होंगे। हम उन्हर हमेशा याद करेंगे।
लोकप्रिय संगीतकार के आकस्मिक निधन के बारे में प्रोसेनजीत ने कहा कि यह खबर सुनकर स्तब्ध हूं। बाप्पीदा चले जाएंगे, मैं वास्तव में सोच भी नहीं सकता। प्रोसेनजीत-बप्पी लाहिड़ी की जोड़ी ने कमाल का काम किया। बप्पीदा ने ‘अमर संगी’ से लेकर मेरी कई फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके अलावा, मेरे जितनी भी फिल्में हिंदी में थी, उन सभी में बाप्पीदा ने सुर दिया था। हमारी जोड़ी का हर गाना बंगाली में भी हिट रहा है।