बर्थडे स्पेशल 27 दिसंबर : सलमान खान ने सहायक अभिनेता के रूप में की थी करियर की शुरुआत
अपनी फिल्मों के साथ अपनी लव लाइफ और खास कर शादी के सवाल को लेकर चर्चा में रहने वाले सलमान खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। अपनी फिटनेस के वजह से फैंस के बीच उनकी दीवानगी और जुनून को बखूबी देखा जा सकता हैं। 27 दिसंबर, 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्में सलमान खान की मां सुशीला चरक हिन्दू और पिता सलीम खान मुस्लिम हैं।
सलमान खान के पिता सलीम खान बॉलीवुड के मशहूर लेखक रहे हैं। बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान हैं। उनके दो भाई अरबाज खान और सुहेल खान भी अभिनेता हैं । सलमान की दो बहने भी हैं जिनका नाम अलवीरा और अर्पिता है। सलमान खान ने बतौर सहायक अभिनेता साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। साल 1989 में सलमान को सूरज बाड़त्याज की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में लीड रोल में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट अभिनेत्री भाग्यश्री थी। फिल्म में सलमान की रोमांटिक छवि और अभिनय को हर किसी ने पसंद किया और सराहा।
इस फिल्म के लिए सलमान को फिल्म फेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड भी मिला। इसके बाद सलमान को बॉलीवुड में एक के बाद एक कई फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला। उनकी सभी फिल्में दर्शकों के बीच काफी पसंद की गईं। आज सलमान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता तो हैं हीं, इसके साथ-साथ वे निर्माता, टेलीविजन पर्सनालिटी और समाजसेवी भी हैं। सलमान ने फिल्मों में हर तरह के अभिनय को बखूबी निभाया है। उनकी फिल्मों में साजन, दिल तेरा आशिक, हम आपके है कौन, खामोशी द म्यूजिकल, जुड़वां, हम दिल दे चुके सनम, हम आपके है कौन, चोरी चोरी चुपके चुपके, तेरे नाम, मैंने प्यार क्यों किया, नो एंट्री, क्योंकि, वांटेड, दबंग आदि शामिल हैं।
साल 2008 में सलमान ने टीवी शो ’10 का दम’ होस्ट किया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। जिसके बाद साल 2010 में बिग-बॉस 4 होस्ट किया। बिग-बॉस होस्टिंग ने सलमान खान खूब पॉपुलर हुए थे। फिर सलमान ने लगातार बिग-बॉस 8, 9, 10, 11, 12, 13 ,14 सीजन भी होस्ट किया और अब बिग-बॉस 15 भी होस्ट कर रहे हैं।
अभिनय के अलावा सलमान खान सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उनके फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में है। इसके अलावा सलमान समय समय पर अपने नेक कार्यों के जरिये समाज की सेवा भी करते रहते हैं। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में भी सलमान ने कई लोगों की निश्वार्थ भाव से मदद की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म पठान और लाल सिंह चड्ढा में कैमियो रोल में नजर आएंगे ।