बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 86 अंक उछला

0

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे में खुला और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त के साथ बदं हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 85.88 अंक यानी 0.14 फीसदी उछलकर 61,308.91 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 52.35 अंक यानी 0.29 फीसदी बढ़कर 18,308.10 पर बंद हुआ।
इससे पहले मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 52 अंक उछलकर खुला था, जबकि निफ्टी ने भी 30 अंक की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 61,385 का ऊपरी और 61,107 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयरों में से 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि 19 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक का शेयर 5 फीसदी ज्यादा गिरा। इसी तरह टाइटन, टेक महिंद्रा, विप्रो, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर भी गिरकर बंद हुए। वहीं, बढ़त वाले शेयरों में मुख्य रूप से अल्ट्राटेक, एसबीआई, मारुति, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, टीसीएस, एयरटेल, आईटीसी और इंडसइंड बैंक और शामिल रहे।
इसी तरह निफ्टी के भी 50 शयरों में से 34 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 16 शेयर गिरावट में रहे। इसने 18,321 का ऊपरी और 18,228 का निचला स्तर बनाया। इसके प्रमुख गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक, सिप्ला, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और अन्य शामिल हैं। बढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक और अन्य हैं। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान बंद हुआ था। सेंसेक्स 12 अंक टूटकर 61,223 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 02 अंक टूटकर 18,256 के स्तर पर बंद हुआ था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *