बजट देश की खुशहाली और उप्र के विकास को गति देने वाला : नन्दी

0

प्रयागराज, 01 फरवरी (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मंगलवार को जारी बजट को लेकर अपने बयान में कहा कि केंद्रीय बजट देश की खुशहाली और उत्तर प्रदेश के विकास को और भी गति देने वाला बजट है। यह सबके लिए हितकारी बजट है।
भाजपा शहर दक्षिणी विधानसभा के उम्मीदवार नन्दी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत सर्व समावेशी एवं कल्याणकारी बजट नये भारत की विकास यात्रा को तेज गति देने एवं अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में मजबूती प्रदान करेगा।
नन्दी ने कहा कि यह बजट आजादी के अमृत महोत्सव के बीच आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करेगा। पूर्ण समावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद भी ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि 80 लाख मकान बनाने का निर्णय लिए जाने से ऐसे लोगों का अपना घर बनाने का सपना पूरा होगा, जिनके पास अपना मकान नहीं है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए मकान दिए जाने की घोषणा गरीब हितैषी सरकार के संकल्प को सिद्ध करने वाली है। यूपी के सर्वाधिक लोगों को इसका लाभ मिलने वाला है। सरकार ने प्रदेश में 43 लाख लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास दिए हैं। हर घर को नल से जल की सुविधा की योजना के तहत की गई घोषणा से भी प्रदेश के करोड़ों परिवार लाभान्वित होंगे। इससे उन्हें शुद्ध पेयजल घर पर ही मिलेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *