बंगाल के हालात संभालने को तत्पर हुआ चुनाव आयोग ने किया हस्तक्षेप

0

कोलकाता, 15 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के मतदान  से पहले कोलकाता में बने हिंसक हालात को संभालने के लिए अब सीधे तौर पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने हस्तक्षेप किया है। बुधवार को सुबह 11:30 बजे के करीब राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब के अलावा विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की है।
सुनील अरोड़ा ने पश्चिम बंगाल के चुनाव पर्यवेक्षकों से बंगाल के वर्तमान हालात के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली है और इसके खिलाफ राज्य प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम के बारे में भी पूछा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर मंगलवार देर शाम हुए पथराव और आगजनी को लेकर भी उन्होंने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राजधानी में बिगड़े राजनीतिक हालात को जल्द संभालने और सामान्य परिस्थिति बहाल करने को लेकर भी उन्होंने विशेष निर्देश दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर इस तरह की परिस्थिति बनी रही तो आदर्श आचार संहिता के मौजूदा प्रावधानों के अनुसार ठोस कार्रवाई की जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *