फिल्म नानकशाह फकीर को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

0

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। विवादित फिल्म नानकशाह फकीर को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वो 13 अप्रैल को फिल्म को देश के सभी राज्यों में रिलीज होने दें और सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार की हिंसा न हो। कोर्ट ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को नोटिस जारी किया है। मामले पर अगली सुनवाई 8 मई को होगी। 2015 में बनी फिल्म के कुछ दृश्यों पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ऐतराज जताया था। इसके बाद से ही फिल्म विवादों में चल रही है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि जब सेंसर बोर्ड ने रिलीज प्रमाण पत्र दे दिया है तो किसी को उसे रोकने का हक नहीं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *