फ़िनलैंड सर्वाधिक ख़ुशनुमा देश

0

लॉस एंजेल्स 21 मार्च (हि.स.)। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र डिवेल्पमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत सतत विकास सोल्यूशंस नेटवर्क ने फ़िनलैंड को एक बार फिर सर्वाधिक ख़ुशनुमा देश घोषित कर दिया है।
डेनमार्क और नार्वे को दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं, जबकि दुनिया में सब से अमीर देश अमेरिका एक स्थान नीचे लुढ़क कर 19वें पायदान पर पहुंच गया है। पहले बीस देशों में एशिया से संयुक्त अरब अमीरात को मिले बीसवें स्थान सहित भारत, चीन, जापान और कोरिया आदि बड़े देशों में एक भी नहीं है। साउथ सुडान अंतिम पायदान पर है। पहले बीस देशों में चौथे से क्रमानुसार आइसलैण्ड, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड,कनाडा, न्यूज़ीलैंड , स्वीडन,आस्ट्रेलिया, इज़राइल, आस्ट्रीया, कोस्टा रिका, आयरलैंड,जर्मनी, बेल्जियम, लकजम्बर्ग, अमेरिका इंग्लैंड और युनाइटेड अरब एमिरात देश है। रूस 68वें स्थान पर है तो चीन 93वें स्थान पर हैं। फ़िनलैंड को सामान्य जनता और आव्रजक, दोनों दृष्टि से ख़ुशनुमा देश क़रार किया है।
ख़ुशनुमा देश के चयन के लिए मूलभूत कारकों में आय, स्वास्थ्य, आयु, सामाजिक सहयोग, स्वतंत्रता, विश्वास और उदारता आदि तय किए गए थे। पिछले सप्ताह फ़िनलैंड के पर्यटन विभाग ने विश्व के आठ लोगों को निशुल्क फ़िनलैंड आने, ठहरने और मेज़बानी का आनंद लेने का आह्वान किया है। इसके लिए एक प्रतिस्पर्धा की जा रही है। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *