प्लास्टिक दाने बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग
नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के बवाना इलाके में मंगलवार सुबह अचानक एक फैक्टरी में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं अलग-अलग दमकल स्टेशनों से करीब 28 गाड़ियां मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक दमकलकर्मी की टीम आग बुझाने में लगी है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 7:46 पर आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों ने बताया कि आग इतनी भीषण है कि दो बिल्डिंग उसकी चपेट में आ गई। लगभग दोनों बिल्डिंग 250-250 गज की हैं। आग पूरी बिल्डिंग में लगी हुई है। गर्ग ने बताया कि जिस फैक्टरी में आग लगी है, वहां प्लास्टिक के दाने बनते हैं।