प्रधानमंत्री मोदी चीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना
नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को चीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। श्री मोदी वहां वार्षिक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। एससीओ शिखर सम्मेलन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी एससीओ के सदस्य देशों के प्रमुखों से अलग से भी मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि एससीओ यूरेशिया का एक राजनीतिक आर्थिक और सैनिक संगठन है। इसकी स्थापना संघाई में 2001 में चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने की थी। जून 2016 में आयोजित शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को भी औपचारिक तौर पर सदस्य बनाया गया।