प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ गुफा में करेंगे ध्यान

0

देहरादून, 16 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले 18 मई को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री  केदारनाथ और भगवान बदरीनाथ के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री केदारनाथ गुफा में शाम को ध्यान करेंगे। प्रशासन, पुलिस और एसपीजी ने केदारनाथ में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा बंदोबस्त की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बाबा से जीत का आशीर्वाद लेने के साथ हिमालय की गुफा में ध्यान कर मन को आध्यात्मिक शांति प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को केदारनाथ और 19 मई भगवान बदरीनाथ के दरबार में हाजरी लगाएंगे। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 19 मई को आखिरी चरण का मतदान भी है। गुरुड़चट्टी में साधना के बाद यह पहला मौका है जब नरेंद्र मोदी केदारनाथ में बनी नई गुफा में ध्यान करेंगे। हालांकि तब मोदी सामान्य यात्री के रूप में आए थे। अब वे प्रधानमंत्री हैं। एसपीजी के अधिकारियों, जिलाधिकारी और एसपी ने बुधवार को गुफा का निरीक्षण किया।
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11700 फीट है। यह गुफा मंदिर परिसर से डेढ़ किलोमीटर दूर है। गुफा की ऊंचाई समुद्र तल से 12250 फीट है। प्रधानमंत्री ने ही केदारनाथ में गुफा बनाने के निर्देश दिए थे। बीते साल बनी गुफा का संचालन इस साल विधिवत शुरू हो गया। इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे मेहमान होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *