प्रधानमंत्री 23 सितम्बर को करेंगे आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत
नई दिल्ली, 11 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर को इसे लागू किया जाएगा। केंद्र की इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत झारखंड से होगी।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान हरियाणा के करनाल की बेटी करिश्मा का जिक्र करना नहीं भूले जो आयुष्मान भारत की पहली लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा, ‘हरियाणा की बेटी करिश्मा 50 करोड़ गरीब लोगों के लिए सच्चे अर्थों में करिश्मा बन कर आई है। उसे लोग आयुष्मान बेबी भी कहने लगे हैं।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश में 25 सितम्बर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर लागू होगी। उन्होंने कहा, ‘वे इसकी शुरुआत 23 सितम्बर को झारखंड के आदिवासी इलाके से करेंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि देश के गरीब अब गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लाचार महसूस नहीं करेंगे और अपना सब कुछ गिरवी रखने को मजबूर नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उन्हें प्राप्त होगा । इस योजना के लिए लाभार्थियों का चयन भी हो गया है।