प्रतापगढ़ जिले में विधानसभा की सात सीटें, सातों का समीकरण भिन्न

0

प्रतापगढ़, 23 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रतापगढ़ जिले में सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। सभी सीटों का समीकरण भिन्न है। रामपुरखास सीट से कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना, बाबागंज से विनोद कुमार निर्दलीय, कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह निर्दलीय, विश्वनाथगंज से राकेश कुमार वर्मा अपना दल (सोनेलाल), प्रतापगढ़ सदर से उप चुनाव में राजकुमार पाल अपना दल (सोनेलाल), पट्टी राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती भाजपा, रानीगंज से अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा भाजपा से विधायक निर्वाचित हुए थे।

रामपुर खास सीट से कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना विधायक चुने गए। रामपुर खास सीट पर लगभग तीन लाख 15 हजार मतदाता हैं। रामपुर खास विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण के आधार पर यहां करीब 50 हजार ब्राह्मण और 50 हजार दलित वोट हैं। कुर्मी 40 हजार, यादव 40 हजार, ठाकुर 40 हजार और मुसलमान वोट 20 हजार है। चार दशक से रामपुरखास सीट पर कांग्रेस का कब्जा है।

बाबागंज विधानसभा सीट से निर्दलीय विनोद कुमार विधायक चुने गए। बाबागंज सीट पर लगभग तीन लाख पांच हजार मतदाता हैं। लगातार पांच बार से यहां से राजाभैया समर्थित प्रत्याशी ही चुनाव जीतते रहे हैं। वहीं, कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय रघुराज प्रताप सिंह विधायक चुने गए। जो एक लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीते। कुंडा विधानसभा में लगभग तीन लाख 42 हजार मतदाता हैं। कुंडा सीट के जातिगत समीकरण के आधार पर क्षत्रिय जाति की आबादी अच्छी खासी है। कुंडा विधानसभा क्षेत्र में यादव और मुस्लिम मतदाताओं का दबदबा है। वहीं, ब्राह्मण और दलित वोटरों का यहां खासा प्रभाव है, लेकिन राजा भैया के खड़े हो जाने के बाद सारे समीकरण खत्म हो जाते हैं।

विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) के राकेश कुमार वर्मा विधायक चुने गए। विश्वनाथगंज सीट पर लगभग तीन लाख 80 हजार मतदाता हैं। इस सीट पर सबसे ज्यादा कुर्मी वोटर हैं। दूसरे नंबर पर ब्राह्मण जाति के मतदाता हैं जो किसी भी दल के प्रत्याशी की जीत में निर्णायक भूमिका अदा करते हैं। प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) के संगम लाल गुप्ता विधायक चुने गए। लोकसभा चुनाव में संगमलाल के सांसद निर्वाचित होने के बाद सदर विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में अपना दल के टिकट पर राजकुमार पाल विधायक निर्वाचित हुए। सदर में लगभग तीन लाख 30 हजार मतदाता हैं। प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट पटेल बहुल है।
पट्टी विधानसभा क्षेत्र में लगभग तीन लाख 40 हजार मतदाता हैं। पट्टी सीट पर ब्राह्मण और कुर्मी मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है तो वहीं यादव और क्षत्रिय मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है। 2017 के चुनाव में पट्टी सीट से भाजपा के राजेंद्र प्रताप सिंह विधायक चुने गए जो योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। वहीं, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में लगभग तीन लाख 15 हजार मतदाता हैं। रानीगंज सीट के जातिगत समीकरण के आधार पर हिंदू और मुस्लिम दोनों की संख्या काफी है। यहां पर ब्राह्मण की आबादी किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी की जीत को तय करने का काम करती है। रानीगंज विधानसभा सीट से 2017 में भाजपा के टिकट पर अभय कुमार विधायक चुने गए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *