पोल सर्वे जारी करने पर मीडिया हाउस को नोटिस
नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने कुछ मीडिया हाउस को अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने से पूर्व पोल सर्वे जारी करने पर नोटिस जारी किया है।
चुनाव आयोग ने आईएएनएस, इकॉनोमिक्स टाइम्स और स्वराज मास मीडिया को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत कार्रवाई की जाए। इन सभी को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।
चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि आचार संहिता के बाद अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने तक कोई भी पोल सर्वे जारी नहीं किया जा सकता। इन मीडिया हाउस ने स्वतंत्र चुनाव विशेषज्ञों के हवाले से सर्वे जारी कर राजग, संप्रग और गठबंधन में शामिल नहीं होने वाली पार्टियों के राज्यवार सीटें जीतने के अनुमान जारी किया था।