पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष चेकिंग अभियान में वसूला 70 करोड़ का जुर्माना

0

बेगूसराय, 13 फरवरी (हि.स.)। यदि आप गैर कानूनी तरीके से ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं, कहीं भी पकड़े जा सकते हैं और आपसे भारी जुर्माना वसूल किया जा सकता है। पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट और उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं। विगत तीन माह (नवंबर से जनवरी तक) में बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए 12 लाख 21 हजार यात्री पकड़े गए हैं। जिनसे जुमार्ना के रूप में 30 करोड़ 22 लाख रूपया तथा किराए के रूप में 39 करोड़ 13 लाख रूपए सहित 69 करोड़ 35 लाख का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। यह पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है, पिछले वर्ष की तुलना में 13 सौ प्रतिशत अधिक है। बिना टिकट और उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों के विरूद्ध चलाये गए इन अभियान में यात्रियों को मास्क पहनने के प्रति भी जागरूक किया गया तथा मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूल किया गया। इसमें माह दिसम्बर में 84 यात्रियों से 27 हजार तीन सौ एवं जनवरी में एक हजार तीन सौ 30 यात्रियों से दो लाख 99 हजार जुमार्ना के रूप में वसूल किए गए।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है, ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा से एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है। इसी कारण विशेष टिकट जांच अभियान सभी मंडलों के महत्वपूर्ण स्टेशनों एवं ट्रेनों में चलाये गए। जिसमें वाणिज्य विभाग के साथ-साथ सभी विभाग के अधिकारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल लगातार सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल अपने यात्रियों से अपील करता है कि हमेशा उचित टिकट के साथ ही यात्रा करें। इसके साथ ही यात्रा के दौरान स्वयं तथा सहयात्री के स्वास्थ्य हित में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *