पुलवामा सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड, एक आतंकवादी ढेर
पुलवामा, 18 मई (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र स्थित पंजगाम गांव में शनिवार तड़के से जारी एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए दोनों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। मारे गए दो आतंकियों में से एक हिजबुल मुजाहिदीन का एरिया कमांडर शौकत अहमद डार है जबकि दूसरे की पहचान की अभी पुष्टि नहीं की गई है।
क्षेत्र में मुठभेड़ फिलहाल जारी है। माना जा रहा है कि अभी एक और आतंकी क्षेत्र में मौजूद है। वहीं दूसरी ओर अनंतनाग जिले के देहरूना क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
शनिवार सुबह आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर अवंतीपोरा के पंजगाम इलाके में सेना की 55 आरआर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) तथा सीआरपीएफ की 130 बटालियन के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में एक हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन का एरिया कमांडर है। क्षेत्र में मुठभेड़ अभी जारी है।
पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने अवंतीपोरा मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं जिसमें से एक हिज्ब का एरिया कमांडर भी शामिल है। इसकी पहचान शौकत अहमद डार के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि आतंकी शैकत अहमद डार बहुत ही खुंखार आतंकी था और क्षेत्र में हुई बहुत सी आतंकी घटनाओं में शामिल था। उन्होंने कहा कि एक और आतंकी अभी क्षेत्र में छिपा हुआ है और मुठभेड़ अभी जारी है।
वहीं दूसरी ओर अनंतनाग जिले के देहरून क्षेत्र में शनिवार सुबह आतंकियों की मौजूदगी की संभावित सूचना प्राप्त होने पर सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी और अभी किसी भी आतंकी के मारे और पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है।