पायलट का सीएम को पत्र, रीट में 31 हजार की बजाय 50 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का सुझाव

0

जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रीट में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर हो रहे बेरोजगारों के आंदोलन का खुलकर समर्थन किया है। पायलट ने अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पायलट ने गहलोत को लिखे पत्र में रीट-2021 में 31 हजार की बजाय 50 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का सुझाव दिया है।पायलट ने पत्र में लिखा है कि रीट के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। मूल परीक्षा 31 हजार शिक्षकों के लिए हुई थी। प्रतियोगियों की मांग 31 हजार की जगह 50 हजार बेरोजगार शिक्षकों को नियुक्ति देने की है। इस मांग को लेकर ये लंबे समय से जयपुर में आंदोलन कर रहे हैं। इसलिए, उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना जरूरी है।

पायलट बेरोजगारों के समर्थन में इससे पहले भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। पायलट समर्थक विधायक भी बेरोजगारों के समर्थन में हैं। पायलट समर्थक मंत्री हेमाराम चौधरी भी संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग का कई बार समर्थन कर चुके हैं। रीट प्रतियोगियों के समर्थन में इससे पहले कई विधायक लिख चुके हैं लेकिन पायलट का समर्थन मिलने से सियासी चर्चा तेज हो गई हैं। कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में बेरोजगारों के समर्थन में कई घोषणाएं की गई थीं, पायलट अब उन घोषणाओं को पूरा करने की पैरवी कर रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *