पाकिस्तान में धर्मांतरण का गंदा खेल

0

दिन की शुरुआत अखबार में छपी खबरों से करना आज लगभग हर व्यक्ति की दिनचर्या का हिस्सा है। लेकिन कुछ खबरें सोचने के लिए मजबूर कर जाती हैं कि क्या आज के इस तथाकथित सभ्य समाज में भी मनुष्य इतना बेबस हो सकता है? क्या हमने कभी खबर के पार जाकर यह सोचने की कोशिश की है कि क्या बीती होगी उस बच्ची पर जो हर रोज बेफिक्र होकर अपने घर के आंगन में खेलती थी लेकिन एक दिन उसका अपना ही आंगन उसके लिए महफूज नहीं रह जाएगा। आखिर क्यों उस आंगन में एक दिन यकायक एक तूफान आता है और उसका जीवन बदल जाता है? वो बच्ची जो अपने माता-पिता के द्वारा दिए नाम से खुद को पहचानती थी आज वो नाम ही उसके लिए बेगाना हो गया। सिर्फ नाम ही नहीं पहचान भी पराई हो गई। कल तक वह रीना थी लेकिन आज ‘रेहाना’ है। सिर्फ पहचान ही नहीं उसकी जिंदगी भी बदल गई। कल तक उसके सिर पर पिता का साया और भाई का प्यार था लेकिन आज उसके पास एक ‘शौहर’ है। कल तक वह एक बेटी थी, एक बहन थी लेकिन आज वह ‘शरीके हयात’ है।
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान से हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण और निकाह कराने की खबरें आई हों। लेकिन शायद यह पहली बार है जब पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के साथ वहां होने वाले किसी अत्याचार की खबर पर भारत के विदेश मंत्री ने सीधे वहां मौजूद भारतीय उच्चायोग से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी हो। इसके साथ ही भारत सरकार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को इस मामले में आधिकारिक नोट लिख कर वहां मौजूद अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए भी कहा है। गौरतलब है कि सिंध से दो लड़कियों के अपहरण की उक्त खबर के कुछ ही देर बाद मुल्तान से भी दो हिंदू लड़कियों के वीडियो सामने आए हैं। उसमें वे सरकार से खुद को कट्टरपंथियों से बचाने की मिन्नत कर रही हैं।
हिंदू लड़कियों को अगवा करके उनसे जबरन इस्लाम कबूल करवा कर उनका निकाह करवा देना पाकिस्तान में कितनी बड़ी समस्या है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इमरान खान ने 2018 के अपने चुनावी भाषणों में यह वादा किया था कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो हिन्दू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। लेकिन वादे की परीक्षा में इमरान बेबस दिखते हैं।
दरअसल आतंकवाद को संरक्षण देने के मामले में पाकिस्तान पूरे विश्व के सामने बेनकाब हो चुका है। हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण करने के बाद उनका निकाह करवाने के मामले में भी उनका सच अब धीरे-धीरे दुनिया के सामने आने लगा है। एक अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान में हर महीने लगभग 20 से 25 लड़कियों का अपहरण कर धर्मांतरण कराया जाता है। अब तो वहां का मानवाधिकार आयोग ही कट्टरपंथियों की इस दलील को खोखला बता रहा है जो अक्सर उनके द्वारा दी जाती है कि अगवा हुई लड़की ने अपनी मर्ज़ी से एक मुसलमान से शादी की है और वह अब अपने पुराने धर्म या परिवार में लौटना नहीं चाहती।
दरअसल 2010 की अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने स्पष्ट कहा था कि अधिकांश मामलों में हिंदू लड़कियों का अपहरण कर उनके साथ बलात्कार किया जाता है। उसके बाद उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है। आयोग का यह भी कहना है कि यह घटनाएं सिंध प्रांत तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि देश के अन्य भागों जैसे थार,संघार,जैकोबाबाद इलाकों में भी ऐसा हो रहा है। सिंध और इन इलाकों में हिन्दुओं की गिरती हुई जनसंख्या ही अपने आप में वहां के हालात बयां करने के लिए काफी है।
स्थिति यह हो गई है कि अब पाकिस्तान में मानवाधिकार कार्यकर्ता, पत्रकार और आम लोग भी इस प्रकार की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करने लगे हैं। वे अपनी ही सरकार को अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा करने में असफल रहने का आरोप लगा रहे हैं। इसी कारण अब पाक में धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग तेज हो गई है। इससे पहले भी 2016 में सिंध विधानसभा में धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने का बिल पास हुआ था लेकिन कट्टरपंथी संगठनों के विरोध के चलते लागू नहीं हो पाया था। लेकिन अब मौजूदा परिस्थितियों में इमरान खान और उनका ‘नया पाकिस्तान’ धर्मांतरण जैसे इस नाजुक मुद्दे पर अपने ही द्वारा जगाई गई पाकिस्तानी आवाम और खास तौर पर वहां के अल्पसंख्यकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं यह तो समय ही बताएगा। लेकिन उन्हें इस प्रकार नाबालिग और कम उम्र की बच्चियों के धर्मांतरण से उठने वाले कुछ सवालों के जवाब तो देने ही होंगे जैसे, आखिर हर बार सिर्फ लड़कियां या महिलाएं ही क्यों ‘अपनी मर्जी’ से धर्मांतरण करती हैं। कभी कोई लड़का या पुरूष क्यों नहीं? धर्मांतरण की मंजिल आखिर हर बार निकाह ही क्यों होती हैं? क्यों हर बार लड़की धर्मांतरण के बाद पत्नी ही बनाई जाती है, बहन या बेटी नहीं? क्यों इन लड़कियों को धर्मांतरण के बाद हमेशा पति ही मिलता है, भाई या पिता नहीं? यह क्या बात हुई कि 18 साल से कम उम्र के किसी आजाद युवा को अपने देश की सरकार चुनने का अधिकार नहीं है लेकिन एक अपहृत नाबालिग लड़की को धर्मांतरण और निकाह करके अपनी पहचान बदल लेने का अधिकार है? इन सवालों के ईमानदार उत्तर में ही धर्मांतरण की समस्या का समाधान छुपा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *