पाकिस्तान ने मेरे कार्यकाल के दौरान जैश की मदद से भारत पर कराया हमला: मुशर्रफ

0

इस्लामाबाद, 07 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने यह कबूल किया है कि उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान इंटेलिजेंस ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन की मदद लेकर भारत पर हमला करवाया है।
हम न्यूज के पत्रकार नदीम मलिक को टेलिफोन पर दिए साक्षात्कार में मुशर्रफ ने यह बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद की मदद से 2003 में मुझे मरवाने की कोशिश भी की गई थी।
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की तो उन्होंने कहा कि उस समय भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर बमबारी कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद संगठन ने सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *