पांच लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माओवादी नंदे मण्डावी उर्फ लाली जिला अस्पताल इलाज करवाने आने वाली है। इस सूचना के आधार पर माओवादी की तलाश की गयी,लेकिन उक्त माओवादी नहीं मिली। अस्पताल प्रबंधन को इसके बारे में सूचना दी गई कि माओवादी के आने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाये, जब नंदे मण्डावी उर्फ लाली अस्पताल पहुचीं तो इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी, जिसके आधार पर माओवादी को पकड़ लिया गया। उक्त माओवादी नंदे मण्डावी में आत्मसमर्पण कर विकास में सहयोग प्रदान करने की इच्छा प्रकट की।
26 वर्षीय माओवादी नंदे मण्डावी उर्फ लाली पत्नी अर्जुन मड़कम निवासी चुकवाय थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर की है। वह कई घटनाओं में शामिल रही है। इनमें से प्रमुख रूप से 2003 में लोकसभा चुनाव के दौरान बम विस्फोट करने की घटना है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा 2014 में सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में एम्बुश लगा कर फायरिंग करने की घटना है, जिसमें सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हुये थे। इन घटनाओं नंदे मण्डावी शामिल थीं। इसके साथ ही वह पुलिस पर फायरिंग की विभिन्न घटनाओं में शामिल रही। आत्मसमर्पित नक्सली नंदे 2004 में पामेड़ एरिया कमेटी के बाल संघम सदस्य के रूप में शामिल हुई थीं। वह 2012 में प्रमोशन पा कर केरलापाल एरिया कमेटी की सदस्य व सीएनएम अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही थीं। छत्तीसगढ़ शासन की इनाम पॉलिसी के तहत उक्त माओवादी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।