परिणाम घोषित न होने से गुस्साए गया में उग्र छात्रों ने फूंकी बस ,सड़क जाम
गया, 06 मार्च (हि.स.)। मगध विश्वविद्यालय के पार्ट थर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित न होने से परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश है। इसके लिए पिछले कई दिनों से पटना से लेकर मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय पर परीक्षार्थियों का धरना- प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार को परिक्षार्थियों के प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। मगध विश्वविद्यालय के रवैए से नाराज छात्रों ने बुधवार को उग्र रूप धारण कर लिया और विश्वविद्यालय के पास पथ परिवहन निगम की एक यात्री बस को आग लगा दी और गया- डोभी सड़क जाम कर दिया । सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि यात्री बस में आग लगने से कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर भेजा गया है। विस्तृत एवं अधिकृत जानकारी अधिकारियों के घटनास्थल से वापस लौटने पर ही उपलब्ध होगी।