पनडुब्बी से जुड़े पाकिस्तान के दावे को नौसेना ने बताया ‘दुष्प्रचार’
नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान की ओर से किए गए इस दावे को खारिज कर दिया है कि भारतीय पनडुब्बी ने उसकी समुद्री सीमा का उल्लंघन करने की कोशिश की है।
भारतीय नौसेना की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसा देखने में आया है कि पाकिस्तान झूठा दुष्प्रचार कर गलत जानकारी फैला रहा है। भारतीय नौसेना ऐसे दुष्प्रचार पर ध्यान नहीं देती। वहीं पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि भारतीय पनडुब्बी ने उसके जल क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की है।
नौसेना का कहना है कि इससे पहले की गई संयुक्त पत्रकार वार्ता में उसकी ओर से स्पष्ट किया गया था कि देश के जल क्षेत्र से जुड़े हितों की रक्षा के लिए आवश्यक तैनाती जारी रहेगी।
इससे पहले पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता की ओर से दावा किया गया था कि भारतीय पनडुब्बी को पाकिस्तान के क्षेत्र में ‘विशेषज्ञ कौशल’ का इस्तेमाल कर जल क्षेत्र में प्रवेश की कोशिश को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस संबंध में शांति की नीति के चलते पनडुब्बी पर सीधा निशाना नहीं साधा।