पटनावासियों को मिली पटना व बेंगलुरू के बीच एक नई हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन

0

02 मार्च को रेल मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
पटना,01 मार्च (हि.स.)। रेलवे की ओर से पटनावासियों को एक और हमसफर एक्सप्रेस की सौगात दी जा रही है। पटना और बेंगलुरू सिटी/बानसवाडि के बीच एक नई साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल 02 मार्च को सोनो (जुमई) में आयोजित एक कार्यक्रम में रिमोट के माध्यम से 02353 पटना-बानसवाडि/बेंगलुरू सिटी हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
02353 पटना-बानसवाडि/बेंगलुरू सिटी हमसफर एक्सप्रेस का समय एवं ठहराव
स्टेशन – 02353 पटनाडि/बेंगलुरू सिटी हमसफर उद्घाटन स्पेशल
आगमन प्रस्थान
पटना 11:00
आरा 11:50 11:52
बक्सर 12:42 12:44
पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. 14:45 14:55
जबलपुर 00:05 00:15
इटारसी 03:55 04:15
बल्लारशाह 13:45 13:55
विजयवाड़ा 22:35 22:50
रेणिगुंटा 06:05 06:20
बानसवाडि (बेंगलुरु) 13:30 ———
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने शुकवार को यहां बताया कि गाड़ी संख्या 22353 पटना-बानसवाडि (बंगलुरु) एक्सप्रेस पटना से प्रत्येक गुरुवार को 20.00 बजे चलकर शनिवार को 21.00 बजे बानसवाडि (बंगलुरु) पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 22354 बानसवाडि (बंगलुरु)-पटना एक्सप्रेस बानसवाडि (बंगलुरु) से प्रत्येक रविवार को 13.15 बजे चलकर मंगलवार को 12.45 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में पटना और बानसवाडि (बंगलुरु) के बीच आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., इलाहाबाद छेबकी, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, बेतुल, नागपुर, चन्द्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडुर, रेणिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेट्टी, कृष्णराजपुरम् स्टेशनों पर रूकेगी । इस हमसफर एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (3 एसी) के 16 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *