पंडित मदन मोहन मालवीय को संसद सदस्यों ने अर्पित की पुष्पांजलि

0

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (हि.स.)। पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं अर्जुन मेघवाल ने मंगलवार को उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पंडित मदन मोहन मालवीय को पुष्पांजलि अर्पित करने वाले अन्य गणमान्य व्यव्तियों में पूर्व संसद सदस्य और लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव शामिल थे।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोकसभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई।
पंडित मदन मोहन मालवीय की देश के प्रति की गई असाधारण सेवा के सम्मान स्वरूप भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने 19 दिसम्बर, 1957 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र का अनावरण किया था। भारत के राष्ट्रपति ने 24 दिसम्बर, 2014 को उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च असैनिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *