पंजाब सरकार के खिलाफ भाजपा अजा मोर्चा ने दिया मौन धरना
उदयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से उदयपुर में मौन धरना दिया गया।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा उदयपुर शहर एवं देहात व समस्त राजस्थान दलित समाज की ओर से इस घटना का पुरजोर विरोध करते हुए मौन धरना दिया गया।
शहर के कोर्ट चैराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर दोपहर 12 बजे 2 बजे तक मौन विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्ष मंे चूक को सोची-समझी साजिश बताते हुए जांच की मांग व पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष उदयपुर शहर विधायक नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, राष्ट्रीय परिषद सदस्य ताराचंद जैन, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेेश संयोजक प्रमोद सामर, मोर्चा प्रदेश मंत्री शैलेंद्र चैहान, भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, रजनी डांगी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मोची एवं देहात जिला अध्यक्ष मुकेश खटीक, मोर्चा के प्रदेश आईटी संयोजक संजय चंदेल, देहात प्रभारी प्रहलाद चैहान, एससी मोर्चा जिला महामंत्री गोपाल सालवी, रोशन वसीटा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।