न्यूजीलैंड में अपना पहला टेस्ट मैच जीतने के करीब बांग्लादेश
माउंट माउंगानुई, 4 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश न्यूजीलैंड में अपना पहला टेस्ट मैच जीतने के करीब है। न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त केवल 17 रन की है।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 69 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर 37 रन बनाकर नाबाद हैं और रचिन रवीन्द्र (6) के साथ न्यूजीलैंड को हार से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी 458 रनों पर समाप्त हुई। बांग्लादेश के लिए महमूदुल हसन ने 78, शांतो ने 64, कप्तान मोमिनुल ने 88. लिटन दास ने 86 और मेहदी हसन ने 47 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 4, नील वैगनर ने तीन, टीम साउथी ने दो और काइल जैमीसन ने 1 विकेट लिया।पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 130 रनों की बढ़त मिली।
इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (122) के बेहतरीन शतक और हेनरी निकोल्स (75) और विल यंग (52) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 328 रन बनाए थे।