न्यूजीलैंड-बांग्लादेश टेस्ट : पहले दिन कॉनवे ने लगाया शतक, कीवी टीम ने 258 रन पर खोए 5 विकेट
माउंट माउंगानुई, 1 जनवरी (हि.स.)। डेवोन कॉनवे के बेहतरीन शतक और विल यंग के अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां जारी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर पांच विकेट पर 258 रन बना लिए हैं। कॉनवे ने 227 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के की बदौलत 122 रन बनाए, जबकि यंग ने 52 रन बनाए।
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और चौथे ही ओवर में शोरिफुल इस्लाम ने टॉम लैथम (01) के पवेलियन भेज कीवी टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद विल यंग और कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। 139 के कुल स्कोर पर यंग 52 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद रॉस टेलर ने भी कॉनवे का अच्छा साथ दिया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। 189 के कुल स्कोर पर टेलर 31 रन बनाकर शोरिफुल का दूसरा शिकार बने। 227 के कुल स्कोर पर कॉनवे भी 122 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेल मोमिनुल का शिकार बने। टॉम बल्नडेल 11 रन बनाकर 258 के कुल स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। हेनरी निकोल्स 32 रन बनाकर नाबाद हैं।
बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने दो, इबादत हुसैन व मोमिनुल हक ने 1-1 विकेट लिया।