नैंसी ने ट्रम्प से ‘स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस’ पर पुनर्विचार की मांग की
वॉशिंगटन, 17 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस में प्रतिनिधि सभा की डेमोक्रेट स्पीकर नैंसी पेलोसी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि प्रशासन के ‘शटडाउन’ की स्थिति में वह 29 जनवरी को ‘स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस’ की तिथि पर देने वाली अपनी स्पीच लिखित रूप में जारी करें। उन्होंने ट्रम्प से ‘स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस’ पर पुनर्विचार की मांग की है|
अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति प्रतिवर्ष कांग्रेस के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में टेलिविजन पर सरकार की नीतियों के बारे में ‘स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस’ के रूप में राष्ट्र को संबोधित करते हैं। इस अवसर पर विधायिका के अलावा कार्यपालिका और न्याय पालिका के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता मौजूद रहते हैं।
डेमोक्रेट नैंसी पेलोसी ने ट्रम्प को याद दिलाया है कि प्रशासन की गतिविधयां ठप होने तथा विभिन्न विभागों के लाखों सरकारी कर्मियों के जबरन पद से विमुख होने तथा सुरक्षात्मक पहलुओं की अनुपस्थिति में यूनियन एड्रेस की औपचारिकता निभाने का कोई औचित्य नहीं होगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्मरण कराया है कि प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत होने के कारण राष्ट्रपति अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनार जाने का मिशन कभी पूरा नहीं कर पाएंगे।
होमलैंड सिक्यूरिटी और सीक्रेट सर्विस, दोनों ही विभाग प्रशासन ठप होने से निराश हैं। सीक्रेट सर्विस पर सुरक्षात्मक पहलुओं पर गौर करना होता है। उल्लेखनीय है कि शट डाउन के दौरान ‘यूनियन आफ एड्रेस’ की कोई परम्परा नहीं है।