निर्वाचन में लगे कार्मिक अपने दायित्वों का सही से करें निर्वहन : जिला निर्वाचन अधिकारी
– निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आयोजित हुई बैठक
कानपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को जो कार्य एवं दायित्व सौपें गये हैं, वह अपने-अपने कार्यों का भलीभांति निर्वाहन करें। इसके साथ ही टीम भावना के साथ समन्वय स्थापित करते हुये विधान सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरुप सकुशल सम्पन्न करायें। यह बातें सोमवार को नवागंतुक जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में गठित टीमों नोडल/प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन व निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें। मतदाताओं को जागरुक करने के लिये मतदाता जागरुकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जो कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। उसकी कार्य योजना के अनुसार मतदाता जागरुकता के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये, जिससे जनपद में मतदान का प्रतिशित बढ़े व अधिक से अधिक मतदान हो सके।
पार्किंग के लिए की जाएं व्यवस्थाएं
उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे कार्मिकों के प्रशिक्षण व इससे संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करा लिया जाये, जिससे कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न हो। नामांकन के समय पार्किंग की व्यवस्था के लिए पर्याप्त स्थान चिन्हित करते हुये पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्थायें की जाये जिससे कि नामांकन के दौरान यातायात प्रभावित न हो।
मतदान केन्द्रों पर हो सुगम यातायात
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल पॉलीटेनिक में फर्नीचर की उपलब्धता, लाइट, साइनेज, पार्किंग स्थल, पेयजल की व्यवस्था को भी समय से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्रों के सुगम आवागन के लिए यदि किसी स्थान पर सड़क मरमम्त के लिए योग्य हो तो उसे ठीक कराया जाये।
पुलिस व आबकारी विभाग आपसी समन्वय कर प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाये। फ्लाइंग स्कॉट की टीमें निरन्तर अपने क्षेत्रों में चेकिंग व निर्वाचन से संबंधित जो कार्य सौंपे गये उनका भली प्रकार से निर्वहन करें। इससे पूर्व उन्होंने मंगलवार से होने वाले विधान सभा निर्वाचन के नामांकन स्थलों का निरीक्षण करते हुये अधिकारियों सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश दिये।