नई फिल्मों की बाक्स आफिस पर कमजोर शुरुआत

0

मुंबई, 12 अप्रैल (हि स)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी फिल्म की रिलीज पर चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई रोक के बाद इस सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्मों में दो ही फिल्में बची थीं। इन फिल्मों में से एक फिल्म विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ताशकंद फाइल्स है, जो दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के रहस्य को उजागर करने का दावा कर रही थी। चुनाव आयोग द्वारा इस फिल्म पर भी रोक लगाए जाने की आशंका थी, लेकिन ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसके अलावा दूसरी फिल्म एलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है थी, जो इसी नाम से 80 के दशक में बनी नसीरुद्दीन शाह की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म का रीमेक थी। रीमेक में नंदिता दास, मानव कौल और सौरभ शुक्ला की प्रमुख भूमिकाएं रहीं। इस शुक्रवार को रिलीज हुईं इन दोनों फिल्मों की बाक्स आफिस पर शुरुआत बेहद कमजोर रही। मिली रिपोर्टस के अनुसार, सुबह के शोज में इन दोनों फिल्मों को दस प्रतिश्त भी दर्शक नहीं मिले। फिल्मी कारोबार के जानकार इन दोनों ही फिल्मों को लेकर कुछ खास उम्मीदें नहीं रख रहे हैं। इन दोनों फिल्मों को सप्ताह में सिर्फ मंगलवार तक, पांच दिनों का ही कारोबार मिलेगा, क्योंकि अगले बुद्धवार, 17 अप्रैल को करण जौहर की कंपनी की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक रिलीज होने जा रही है। अगले सप्ताह में दो छुट्टियों को देखते हुए इसे दो दिन पहले ही रिलीज किया जा रहा है। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *