नंबरदारों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन
फतेहाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा नंबरदारों पर लगाई गई नई शर्तों के विरोध में आज फतेहाबाद तहसील के नंबरदारों ने तहसील प्रधान हनुमान सिंह की अध्यक्षता में विधायक दुड़ाराम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नंबरदारों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक शर्त जारी किया है, जिसके तहत 75 साल से अधिक उम्र के नंबरदारों को सेवामुक्त करने व 65 साल से अधिक उम्र के नंबरदारों पर फिटनेस सर्टिफिकेट देने की शर्त लगाई गई है, जोकि नंबरदारों के हित में नहीं है और इसको लेकर नंबरदारों में रोष व्याप्त है। यही नहीं सरकार ने अब नए नंबरदारों व सरबरा नंबरदारों की नियुक्ति भी रोक लगा दी है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में काफी अड़चने आएंगी। इस मामले में बीते विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने नंबरदारी प्रथा ज्यो की त्यों रहने की घोषणा की थी लेकिन अब सरकार नंबरदारों से फिटनेस सर्टिफिकेट व 75 साल से ऊपर के नंबरदारों को हटाने जा रही है। उन्होंने कहा कि नंबरदार हमेशा सरकार के हर कार्यों में सहयोग देते हैं, सरकार द्वारा अगर निकट भविष्य में नए नंबरदारों की नियुक्ति व 75 साल से ऊपर के नंबरदारों को हटाया गया तो समाज, सरकार व प्रशासन को क्षति पहुंचेगी, इसलिए सरकार अपने इस फैसले को वापिस ले।
इस अवसर पर तहसील प्रधान हनुमान भूथनखुर्द, सुरजीत सिंह भट्टूखुर्द, जग्गू नंबरदार फतेहाबाद, मोहर सिंह भूथनकलां, बलवंत सिंह हिजरावां कलां, भीमसैन बीघड़, हरबंस लाल दरियापुर, रामप्रताप शहीदावाली, रामफल फूल, तरूण बजाज भिरडाना, दलबीर सिंह नंबरदार, श्यामलाल, भगवान सिंह, प्रहलाद सिंह बोदीवाली, अशोक कुमार, सतीश कुमार चनकोठी, निंदर सिंह नारा खान मोहम्मद, गणपत राम धांगड़, संतराम बोसवाल, गुलाब सिंह, रामप्रताप, कान्हाराम सरवरपुर, गोबिंद झलनियां, शंकर ढिंगसरा, कृष्ण नंबरदार ढाणी छतरिया, आत्माराम कुम्हारिया, गौरा दित्ता शहीदांवाली, हंसराज चौधरी नुरकीअहली, लहरी सिंह खाराखेड़ी, अमरजीत सिंह हिजरावां खुर्द, प्रभूराम धारनिया, रामस्वरूप अलीपुर बरोटा, रामकुमार, गुलाब सिंह, जोगेेन्द्र राम फतेहाबाद सहित हलके के सभी नंबरदार मौजूद थे।