धौलपुर का विकास एवं सोंन्दर्यीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता- सिंह

0

धौलपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। धौलपुर नगर परिषद की साधारण सभा बुधवार को परिषद के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद का 110 करोड रुपए का बजट पारित किया गया। बजट में शहरी विकास तथा सोंन्दर्यीकरण से संबंधित कई प्रावधान किए गए हैं।

साधारण सभा की बैठक को संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि धौलपुर शहर का विकास,सोंन्दर्यीकरण तथा जन सुविधाओं में बढोतरी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शुमार है। बजट में इसी संकल्पना को साकार करने के लिए जनोपयोगी प्रावधान किए गए हैं। बजट में तीर्थराज मचकुंड सरोवर के पास स्थित छितरिया ताल के सोंन्दर्यीकरण के साथ साथ उसमें वोट के संचालन की योजना है। इसके अलावा शहर में स्ट्रीट लाईट के विस्तार एवं रखरखाव, सफाई व्यवस्था में और सुधार के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने तथा अन्य कार्यों के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि साथी पार्षदों की ओर से बैठक में जो जनहित से संबंधित उपयोगी सुझाव दिए गए हैं,उनको अमल में लाया जाएगा। जन समस्याओं का निस्तारण भी पूर्ण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है,यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। सभापति ने कहा कि धौलपुर का जोनल प्लान भी मंजूर हो गया है,जिससे अब पटटों के निस्तारण में और तेजी आएगी। बजट बैठक का संचालन करते हुए आयुक्त लजपाल सिंह सोडा ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में धौलपुर नगर परिषद करीब ढाई हजार पटटा वितरित करके पटटा वितरण कार्य में समूचे भरतपुर संभाग में प्रथम रही है। अब जोनल प्लान भी मंजूर हो गया है,इसके बाद में धौलपुर नगर परिषद द्वारा पटटा वितरण के काम में और तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के बजट में आमजन के हित के लिए कई प्रावधान करते हुए उनके लिए बजट रखा गया है। आज के बजट में आरएसी लाईन के लिए भूमि आवंटन,घर घर कचरा संग्रहण के लिए आठ नए छोटे टेंपो क्रय करने तथा अमृत योजना के दूसरे फेज में शहर के शेष इलाकों में सीवर लाईन के निर्माण सहित अन्य कार्यों को समावेशित किया गया है। बैठक में नगर परिषद के लेखाधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बजट संबंधी प्रावधानों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। साधारण सभा की बैठक में नगर परिषद की उप सभापति माया शर्मा, वरिष्ठ सफाई एवं स्वास्थय निरीक्षक प्रकाश चंद श्रीवास्तव,पूर्व उप सभापति निशांत सिंह, नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा,उप नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र घुरैया,वरिष्ठ पार्षद अकील अहमद खान एवं रहीस खान सहित अन्य मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *